Tulsi । तुलसी


तुलसी 


        तुलसी एक सर्वपरिचित एवं सर्वसुलभ वनस्पति है । भारतीय धर्म एवं संस्कृति में इसका महत्वपूर्ण स्थान है । भारत के अधिकांश घरों में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है । हमारे ऋषि-मुनियों को लाखों वर्ष पहले से ही तुलसी के औषधीय गुणों का ज्ञान था, इसिलिए तुलसी को दैनिक जीवन में प्रयोग हेतु इतनी प्रमुखता से स्थान दिया गया है । आयुर्वेद में तुलसी का विस्तार से वर्णन किया गया है । धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर है । 

        इसी कारण इसे मात्र भारत ही नहीं वरन् विश्व के अन्य अनेक देश भी तुलसी की उपयोगी व इससे होने वाले लाभों की महिमा गाते नहीं थकते है । 

इसी विषय में फ्रेंच के एक डॉक्टर विक्टर रेसीन का कहना है कि... "तुलसी एक अद्भुत औषधि है ।" यह रक्तचाप व पाचनक्रिया का नियमन तथा रक्त की वृद्धि करती है । 

        तिरूपति के एस.वी. विश्वविद्यालय में किये गये एक अध्ययन के अनुसार तुलसी का पौधा उच्छवास में स्फूर्तिप्रद ओजोन वायु छोड़ता है, जिसमें ऑक्सीजन के दो के स्थान पर तीन परमाणु होते है । प्रदुषित वायु के शुद्धिकरण में तुलसी का योगदान सर्वाधिक है । 

Post a Comment

0 Comments