World Emoji Day


 

        क्या आप जानते है कि हर साल 17 जुलाई को पुरी दुनिया World Emoji Day के नाम से मनाती है । आज के दौर में चैंटिग के दौरान सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी (Emoji) की शुरूआत कब और कैसे हुई जानिए इसका इतिहास - 

    क्या आपके दोस्त भी आपसे चैटिंग के दौरान शब्दों से ज्यादा इमोजी का इस्तेमाल करते है ? अगर हाँ तो आपको कभी ऐसा लगा कि ये इतने सारे इमोजी कहाँ से और कैसे आते है । अगर आपको नहीं पता तो कोई बात नहीं आज हम आपको सार-संग्रह में बताएगें कि ये इमोजी कहाँ से आये है । 

        आज के समय में हर कोई अपनी भावनाओं को बिना कहे ही समझाना चाहता है तो उसके लिए सबसे बेहतर उपाय सिर्फ और सिर्फ इमोजी ही हो सकता है । क्योंकि यह आपके प्यार, गुस्सा, डर, खुश और खामोशी को बहुत ही बेहतर तरीके से व्यक्त करता है । आज के इस भाग-दौङ भरी जिंदगी में हर कोई समय बचाने के लिए इमोजी का इस्तेमाल करता है क्योंकि यह आपके कई सारे शब्दों को बस एक छोटे से एक्सप्रेशन से ही व्यक्त करने में सक्षम है । 

        प्रतिदिन 5 अरब से भी ज्यादा यूज होने वाले इस इमोजी ने हमारे दैनिक दिनचर्या में अपना एक हिस्सा बना लिया है । इतना ही नहीं बल्कि अब तो इमोजी के बिना दुनिया ही अधूरी लगने लगी है । और दिन-प्रतिदिन यह हमारी ताकत बनता जा रहा है क्योंकि जिन बातों कहने या फिर लिखने में हमारे कितने ही मिनट खराब होते है उन बातों को एक छोटा-सा इमोजी ही कह देता है । 

        आइए अब जानते है इसके इतिहास की एक रोचक कहानी 

  • हर साल 17 जुलाई को मनाये जाने वाले World Emoji Day की शुरूआत वर्ष 2014 में हुई थी । 
  • इसकी खोज जेरेमी बर्ज ने की थी । वे इमोजीपीडिया के फाउंडर भी है । 
  • वर्ष 2019 में स्माइलिंग फेस विथ हार्ट को मोस्ट पॉपुलर न्यू इमोजी का अवार्ड भी मिला है । 
इसकी बढती लोकप्रियता के कारण इसमें लगातार अपडेट्स भी आते रहते है । 

अगर आपने इसे अभी तक यूज नहीं किया है तो एक बार जरूर उपयोग करें ये आपके समय को काफी बचाता है वे बेहद अनोखे अंदाज में ... 

Post a Comment

0 Comments